रायपुर। रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आने वाले 5 साल में 12-15 लाख लोगों के लिए रोज़गार की व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी।
आने वाली सरकार गरीबों की होगी – राहुल
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर पहुंचे हैं. रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मैं साफ-साफ कहना चाहता हूं कर्नाटक सरकार हो, हिमाचल प्रदेश सरकार हो, छत्तीसगढ़ सरकार हो, राजस्थान सरकार हो या जो अभी आने वाली हैं मध्य प्रदेश, तेलंगाना सरकार ये सारी सरकारें गरीबों की सरकारें होंगी। अडानी की सरकारें नहीं होंगी।
कांग्रेस की पहली लिस्ट आने की संभावना
प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी हैं. भाजपा 21 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर चुकी है. ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि राहुल गांधी के दौरे के बाद कांग्रेस की पहली लिस्ट आने की संभावना है. हालांकि कुमारी सैलजा ने चार दिन बाद यानी 6 सितंबर तक प्रत्याशियों के नामों के ऐलान की बात कही है।
कई दिग्गज नेता रहे मौजूद
रायपुर के मेला ग्राउंड में आयोजित राजीव युवा मितान किसान सम्मेलन में राहुल गांधी के अलावा कार्यक्रम में पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के साथ सीनियर ऑब्जर्वर प्रीतम सिंह, सह प्रभारी विजय जांगिड़ समेत कई नेता मौजूद रहे।