रायपुर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार की शाम को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे थे. आज शनिवार को गृहमंत्री ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का 104 पन्ने का आरोप पत्र जारी किया है. इसमें अटल बिहारी बाजपेयी के संदेशों को भी शामिल किया गया है।
कई योजनाओं पर उठाया सवाल
भाजपा के जारी आरोप पत्र में कांग्रेस के घोषणा पत्र के कई बिंदुओं की पोल खोली गई है. बता दें, कांग्रेस की प्रमुख योजनाओं पर सवाल भी उठाया गया है. साथ ही नक्सल घटनाओं के जरिए सरकार पर टारगेट किलिंग का आरोप भी लगाया है. इसके साथ ही निर्माण कार्य ठप्प होने सहित अभिव्यक्ति का गला घोटने का भी आरोप लगाया है।
कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद
पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सरोज पांडेय समेत वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।