Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh: गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा- छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज रायपुर में कांगेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य बनाकर छोड़ा है. लेकिन उसे विकसित करने का काम पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने किया था.आरोप पत्र लॉन्च कर भाजपा ने छत्तीसगढ़ की जनता को विकास की ओर ले जाने का प्रयास किया है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र का विकास अब थम गया है।

19 वादे समाप्त नहीं किए – शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा पत्र के 36 बड़े वादे किए और 19 वादे समाप्त नहीं किए. घोषणा पत्र के अलावा अन्य 316 वादे पूरे नहीं किए है. यहां कि सरकार ने केंद्र सरकार की योजनाओं को लागू नहीं किया। तेंदूपत्ता का बोनस 4 वर्षों में बंद कर दिया। इसलिए 4 लाख की गिरावट आई।

कांग्रेस ने विकास को रोकने का काम किया

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में साल 2018 में कांग्रेस सरकार बनने के बाद पीएम का साथ देना छोड़कर लूट, भ्रष्टाचार और उसके विकास को रोकने का काम किया है. जबकि अटल जी ने छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तराखंड जैसे तीन राज्यों को बड़े राज्यों से अलग कर पहचान दिलाई।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news