Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh: कुछ ही देर में रायपुर पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल

रायपुर। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले हैं. उनका यह दौरा दो दिवसीय रहने वाला है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शाम 6.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

जनजातीय सम्मेलन को करेंगे संबोधित

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार 2 सितंबर को महासमुंद जिले के सरायपाली पहुंचेंगे। जहां केंद्रीय मंत्री जनजातीय सम्मेलन एवं अभिनंदन समारोह में शामिल कर सभा को संबोधित करेंगे। उनके आगमन से पहले सभा स्थल का जायजा लेने संभाग प्रभारी सौरव सिंह, कार्यक्रम प्रभारी महेश गागड़ा आदि पहुंचे थे. उन्होंने कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही स्थानीय कार्यकर्ताओं को आयोजन को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश भी दिए. बता दें कि यह जनजातीय सम्मेलन कार्यक्रम मात्रात्मक त्रुटि से वंचित जनजातीय समाज द्वारा आयोजित किया गया है. गृहमंत्री के अभिनंदन समारोह में सामाज के लोग एवं कार्यकर्ता उनके स्वागत की तैयारी में जुटे हुए हैं. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, सरायपाली विधान सभा की प्रत्याशी और प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति सरला कोसरिया, जिला प्रभारी जगन्नाथ पाणिग्राही के साथ विधान सभा प्रभारी कमल गर्ग मौजूद रहे।

बीजेपी का आरोप पत्र करेंगे जारी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर आज छत्तीसगढ़ आने वाले हैं. केंद्रीय गृहमंत्री विशेष विमान से आज शाम 6.40 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से कुशाभाऊ ठाकरे भाजपा मुख्यालय जाएंगे जहां वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. विधानसभा चुनाव और प्रत्याशी चयन से संबंधित समीकरण बनाएंगे. इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल सुबह 11 बजे रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में भाजपा का आरोप पत्र जारी करेंगे. इसके बाद रायपुर से महासमुंद जिले के सरायपाली हेलीकॉप्टर से जाएंगे. सरायपाली में करीब 3.15 बजे जनजातीय सम्मेलन में होंगे शामिल वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शाम 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व भी छत्तीसगढ़ पहुंचेगा. भाजपा चुनाव व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन और राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष समेत कई बड़े नेता छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हैं. बैठक से पहले चुनाव समितियों की समीक्षा करेंगे. दोपहर में चुनाव व प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन रायपुर पहुंचेंगे. आरोप पत्र को लेकर शीर्ष नेतृत्व चर्चा कर सकती है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news