रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना फिर से अपना रंग दिखाने लगा है. बता दें कि कोंडागांव में शुक्रवार को छह लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिसमें दो सीआरपीएफ जवान शामिल है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले बस्ती की एक युवक की तबियत कई दिनों से खराब चल रही थी. जब उसके परिजनों ने इलाज के लिए अस्पताल ले गए. जहां कोविड जांच में कोरोना संक्रमित पाया गया. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने युवक को होम आइसोलेशन में रहने का आदेश दिया है।
स्वास्थ्य विभाग ने दिया निर्देश
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ के जवानों का कोई ट्रेवेल हिस्ट्री नहीं है. ये सभी को वैक्सीन की तीनों डोज लग चुकी है. खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमृतपाल रोलहेडकर ने कहा कि कोरोना पॉजिटिव युवक के साथ पिछले तीन-चार दिनों से CRPF जवानों के अलावा स्थानीय लोग भी संक्रमित थे. शुक्रवार की सुबह जब बीमार युवक उपचार के लिए हॉस्पिटल गया, तो इलाज होने से पहले ही रैपिड एंटीजन किट में जांच में ही वह कोरोना संक्रमित पाया गया. युवक के परिजनों ने बताया कि उसे वैक्सीन की तीनों डोज लग चुकी है. जहां स्वास्थ्य विभाग ने निर्देश दिया गया है कि जब तक आराम न हो तब तक होम आइसोलेशन में रहने की आवश्यकता है।