रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए कुछ दिन पहले दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान छत्तीसगढ़ दौरे पर थे. जहां केजरीवाल ने प्रदेश के लोगों से दस गारंटी का वादा भी किया है. इसके बाद आज शनिवार को ‘आप’ छत्तीसगढ़ प्रभारी संजीव झा ने राजधानी रायपुर में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक ली।
चुनावी रणनीति पर किया गया मंथन
प्रदेश प्रभारी संजीव झा ने आज पदाधिकारियों के साथ बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर विचार-विमर्श भी किया गया. साथ ही चुनावी रणनीति बनाने के लिए मंथन भी किया गया. इसी बीच उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा और आम आदमी पार्टी की ग्राउंड लेवल की रणनीतियों पर आज पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ता के साथ बातचीत की. संजीव झा के अलावा भी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में लगातार दौरा कर लोगों से मिल-जुल रहे हैं।
बैठक में यह लोग भी रहें मौजूद
आज रायपुर में आम आदमी पार्टी के बैठक में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल साहू, प्रदेश महासचिव वदूद आलम और वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरि, प्रदेश उपाध्यक्ष भानूप्रकाश चंद्रा के अलावा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता और बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।