रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में मुकाबला अब त्रिकोणीय हो गया है. क्योंकि न केवल बीजेपी और कांग्रेस बल्कि आम आदमी पार्टी भी अब छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने के लिए जमीनी तौर पर रणनीतियां बना रही हैं.
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी सक्रिय
आपको बता दें कि 2023 में होने वाले विधानसभा को लेकर आम आदमी पार्टी एक्शन मोड में आ गई है. राजधानी रायपुर में आप के नेता घर-घर जाकर डोर-टू-डोर कैंपेन चलाया। आप के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष नंदन सिंह की अगुआई में जनसंपर्क किया।
प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर कसा तंज
प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में केंद्र और राज्य की एक भी परियोजना धरातल पर नहीं है. विकास उपाध्याय के खिलाफ बोलते हुए कहा कि विकास उपाध्याय ने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया। छत्तीसगढ़ में सभी योजनाएं केवल फाइलों तक ही सिमटी हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजधानी (रायपुर) में जनता मूलभूत समस्याओं से जूझ रही है. वहीं आयुष्मान योजना की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र की बहुप्रतिक्षित आयुष्मान योजना फिसड्डी निकली। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों ने आप नेताओं सेक्षेत्र की समस्या बताई।