Monday, November 25, 2024

Chhattisgarh : CM भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा, मेरे जन्मदिन पर भेजा अमू्ल्य उपहार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने छापा मारा है, इस बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा और OSD के रायपुर और भिलाई स्थित ठिकानों पर दबिश दी है. मुख्यमंत्री ने अपने जन्मदिन पर ED की कार्रवाई पर तंज कसते हुए ट्वीट कर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का आभार जताया है.

विजय भाटिया के ठिकानों पर छापा

मिली जानकारी के अनुसार ED ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार विनोद वर्मा के साथ OSD मनीष बंछोर, आशीष वर्मा और उनके एक करीबी कारोबारी विजय भाटिया के ठिकानों पर छापा मारा है. इसके पहले ईडी कथित शराब और कोयल परिवहन घोटाला में ED प्रदेश के नौकरशाहों के साथ कारोबारियों और सत्तासीन दल के नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तारी कर चुकी है।

सीएम भूपेश बघेल ने कसा तंज

ED ऐसे वक्त पर कार्रवाई कर रही है, जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट के जरिए अपने जन्मदिन पर ED की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी एवं गृहमंत्री अमित शाह जी, मेरे जन्मदिन के दिन आज आपने मेरे लिए तोहफा भेजा है इसके लिए आपको तहे दिल से बहुत-बहुत आभार। जांच एजेंसियां (ED) को भेजे जाने पर सीएम ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे राजनीतिक सलाहकार एवं मेरे OSD सहित करीबियों के यहां ईडी भेजकर अमूल्य उपहार दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news