Saturday, September 21, 2024

Chhattisgarh: 5 राज्यों के 57 बीजेपी विधायक आज रायपुर पहुंचे, करेंगे चुनावी प्रचार

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी 90 विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी तैयारियां पर जोर देने में लगी है, इसी क्रम में 5 राज्यों के 57 विधायक आज राजधानी रायपुर पहुंचे हैं, इन विधायकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई है, जहां इनको छत्तीसगढ़ की जातिगत समीकरण, भौगोलिक, राजनीतिक परिस्थितियों से अवगत कराया जा रहा है, ये विधायक अगले एक सप्ताह अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे और चुनावी प्रचार करेंगे।

रिपोर्ट के आधार पर होगा राष्ट्रीय स्तर मंथन- साव

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में आयोजित कार्यशाला में 30 बिंदु पर चर्चा हुई, अरुण साव ने कहा कि इन विधायकों को छत्तीसगढ़ में संगठन की क्या रचना है, वो जानने का मौका मिलेगा, हमारे कार्यकर्ताओं को अनुभव का लाभ मिलेगा, कार्यशाला में अलग- अलग कार्यक्रम बने है, 1 सप्ताह के बाद जो रिपोर्ट ये विधायक देंगे उस पर राष्ट्रीय स्तर पर मंथन होगा, आगे केंद्रीय नेतृत्व जो कहेगा वह किया जाएगा, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक छत्तीसगढ़ में अगले 1 सप्ताह तक रहेंगे, रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में यह कार्यशाला हो रही है, जहां अन्य राज्यों से आए विधायकों के अलावा छत्तीसगढ़ के मौजूदा विधायक शामिल हुए हैं।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news