रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूेपश बघेल आज महासमुंद दौरे पर रहे. बता दें, आज दोपहर 12:40 बजे सीएम भूपेश बघेल जिला मुख्यालय स्थित शासकीय स्वामी आत्यानंद हिन्दी उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित राजीव गांधी किसान न्याय योजना और अन्य योजनाओं की धनराशि वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। इस दौरान मचेवा स्थित हेलीपैड में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, आदिम जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम भी साथ पहुंचे।
224 विकास कार्यों की सौगात
बसना विधायक देवेंद्र बहादुर सिंह और संसदीय सचिव एवं महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर समेत कांग्रेस के अन्य नेताओं ने सीएम भूपेश बघेल का पूरे उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मचेवा हेलीपेड से कार्यक्रम स्थल के लिए सीएम का काफिला रवाना हुआ. वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महासमुंद जिलेवासियों को 703 करोड़ 96 लाख के 224 विकास कार्यों की सौगात दी. जिसमें 71 करोड़ 8 लाख रुपये के 132 विकास कार्यों का लोकार्पण और 632 करोड़ 88 लाख रुपये के 92 विकास कार्यो का शिलान्यास/भूमिपूजन कार्य शामिल है. इस दौरान राजीव गांधी किसान न्याय योजना एवं अन्य योजनाओं के सामग्री वितरण कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के अलावा अन्य वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।
सीएम ने मंत्री साहू को दी बधाई
सीएम भूपेश बघेल ने मंत्री ताम्रध्वज साहू को बधाई देते हुए कहा कि पहले CWC में थे उन्हें फिर से कांग्रेस वर्किंग कमेटी में सदस्य बनाया गया है. छत्तीसगढ़ की तरफ से उन्हें बहुत-बहुत बधाई। साहू अब छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी में फूलो देवी नेताम को स्थाई सदस्य बनाया गया है. उन्हें भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।