Thursday, November 28, 2024

Chhattisgarh: ITI प्रशिक्षण अधिकारियों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की डेट बढ़ा, जानें पूरी डिटेल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सरकारी आईटीआई (ITI) में भर्ती के लिए प्रशिक्षण अधिकारियों के ऑनलाइन काउंसलिंग स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन यानी 16 अगस्त को रखा गया था. इस प्रथम चरण की ऑनलाइन काउंसलिंग में अधिक संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिए हैं. ऐेसे अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए दिनांक 19,20,21 और 22 अगस्त को बुलाया गया था. लेकिन अब यह तारीख बढ़ाकर 21 और 22 अगस्त कर दिया गया है।

अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर देखें…

जानकारी के अनुसार ऐसे अभ्यर्थियों जो 19 और 20 अगस्त को दस्तावेज सत्यापन नहीं कर पाए हैं. उनको 21 और 22 अगस्त तक दस्तावेज सत्यापन केंद्र में सत्यापन करवा सकते हैं. इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संचालनालय की वेबसाइट https://cgiti.cgstate.gov.in/notice-board पर क्लिक कर देख सकते हैं। विभाग की ओर से सभी अभ्यर्थियों को मोबाइल में मैसेज के माध्यम से इसकी जानकारी भेज दी गई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news