रायपुर। बिलासपुर में अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बता दें, कुछ दिनों से लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. यहां हत्या, डकैती, चोरी, लूटपाट और चेन स्नेचिंग जैसी घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं. इतना ही चोर के हौसले इतने बुलंद है कि वह पुलिस की डायल 112 गाड़ी को चुरा ले गए. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते है कि लोगों की सहायता करने वाली पुलिस कितनी एक्टिव है।
क्षतिग्रस्त हालत में मिली गाड़ी
जानकारी के मुताबिक जिले के महाराणा प्रताप चौक पर चाय पीने के लिए डायल 112 के लापरवाह पुलिसकर्मियों ने अपनी गाड़ी खड़ी कर दी और सड़क किनारे चाय की दुकान पर चाय पीने लगे. इस बीच चोर उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गए. इतना ही नहीं बदमाश पुलिस की गाड़ी लेकर शहर में घूम रहे थे. कुछ समय बाद गाड़ी जूनी लाइन में एक प्राइवेट दुकान के सामने क्षतिग्रस्त स्थिति में मिली।
आरक्षक और चालक से की पूूछताछ
मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी दुकान से टकराने के बाद चोर गाड़ी छोड़कर वहां से भाग निकले। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को थाने ले गई. इस मामले में डायल 112 के चालक व आरक्षक को कोतवाली थाने में तलब कर पूछताछ की गई।