नई दिल्ली/रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संसद में अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि भगवान बेहद दयालु हैं और वे किसी ना किसी माध्यम से अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर विपक्ष को सुझाया और वे प्रस्ताव लेकर आए. इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने साल 2018 में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कहा था कि यह हमारे लिए फ्लोर टेस्ट नहीं है बल्कि ये उनके लिए फ्लोर टेस्ट है. परिणामस्वरूप वे चुनाव हार गए।