Saturday, October 26, 2024

Chhattisgarh: राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल होने पर CM भूपेश बघेल बोले- अब सत्ताधारी दल को देना होगा जवाब

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने पर कहा कि यह सत्य की जीत है. बता दें, लोकसभा सचिवालय ने आज राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की है. इसके आगे सीएम ने कहा कि देश के लोग राहुल गांधी को लोकसभा में सुनना चाहते हैं।

सत्य की जीत हुई है- सीएम

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सीनियर नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल होने को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने इसे सच्चाई की जीत बताया है. इसके साथ उन्होंने सत्ताधारी दल बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को लोकसभा के फैसले के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल की है. सीएम ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय की इस फैसले को भारत स्वागत करता है. सत्य की जीत हुई है और देश राहुल जी को सुनना चाहता है. जो सवाल राहुल जी पूछते रहे हैं. इससे सत्ताधारी दल बचता रहा है. अब उनको जवाब देना होगा.”

सीएम ने ट्वीट कर कहा……

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, “ऐसी दिखती है.. नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत/ अन्याय के खिलाफ न्याय की जीत/ असत्य के खिलाफ सत्य की जीत/ तानाशाही के खिलाफ लोकतंत्र की जीत/ षड्यंत्रों के खिलाफ I.N.D.I.A की जीत/ श्री राहुल गांधी जी के माध्यम से संसद में सड़क की आवाज फिर गूंजेगी. समस्त देशवासियों को बधाई.”

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news