रायपुर। कुछ ही महीने बाद छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे ध्यान में रखते हुए तमाम राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने अब छत्तीसगढ़ के लिए स्क्रीनिंग समिति का ऐलान कर दिया है।
4 राज्यों के लिए स्क्रीनिंग समितियां नियुक्त
कांग्रेस ने बुधवार को आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना के लिए स्क्रीनिंग समितियां नियुक्त कीं है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आगामी विधानसभा चुनावी राज्यों के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
ये नेता भी होंगे शामिल
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के लिए गठित स्क्रीनिंग कमेटी की अध्यक्षता कांग्रेस के सीनियर नेता अजय माकन करेंगे। इसमें सदस्य के रूप में नेटा डिसूजा और एल हनुमनतैया शामिल होंगे। इसके प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल, डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी कुमारी सैलजा के आलावा पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इसमें पदेन सदस्य होंगे।