रायपुर। छत्तीसगढ़ के पेण्ड्रा में आज सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है. बता दें, साप्ताहिक बाजार शेड का छज्जा आचानक गिर गया. जिसके चपेट में आने से एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई. नाबालिग की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
शेड के नीचे रहने को मजबूर है परिवार
जानकारी के अनुसार बाजारा मोहल्ले में साप्ताहिक बाजार शेड के नीचे मनोज चौधरी अपने परिवार के साथ अस्थाई आवास बनाकर रहते है. मनोज मजदूरी का काम करके अपने परिवार का खर्च उठाते है. बताया जा रहा है कि करीब 6 महीने पहले मनोज को प्रधानमंत्री आवास की एक किस्त मिली थी. इसके बाद आज तक कोई किस्त नहीं मिली, जिसकी वजह से आवास अधूरा होने के कारण वे बाजार शेड के नीचे अपने परिवार के साथ रहने को मजबूर हैं।
मोहल्ले में छाया मातम
आज सुबह आचनक बाजार शेड का छज्जा गिरने से मनोज चौधरी के एकलौते बेटे श्लोक चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद उसे आनन-फानन में पेण्ड्रा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए. लेकिन चिकित्सकों ने बच्चे की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन नाबालिग को जिला अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर से पूरे मोहल्ले में मातम छाया हुआ है. वहीं घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।