Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़: CM भूपेश बघेल ने युवाओं के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर किए 31 करोड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को अपने निवास कार्यालय में बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत चौथी किश्त के रूप में प्रदेश के 01 लाख 22 हजार 625 हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता की राशी वितरीत की. बेरोजगारी भत्ता की कुल 31 करोड़ 71 लाख रूपए की राशि सीधे हितग्राहियों के बैंक अकाउंट में अंतरित की गई।

बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किस्त

जानकारी के मुताबिक सीएम भूपेश बघेल ने आज बेरोजगारी भत्ता योजना की चौथी किस्त प्रदेश के करीब सवा लाख युवाओं के बैंक अकांउट में भेज दी है. बेरोजगारी भत्ता की अप्रैल, मई, जून और जुलाई महीने की चार किश्तों को मिलाकर युवाओं के खाते में अब तक 112 करोड़ 43 लाख 30 हजार रूपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है. आज अंतरित की गई राशि में अप्रैल महीने के शेष 147 लाभार्थियों को चार महीने और मई महीने के शेष 373 लाभार्थियों को तीन महीने का और जून महीने के शेष 3028 लाभार्थियों को दो महीने का बेरोजगारी भत्ता जारी किया गया. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रदेश में युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है और लगातार युवाओं को नौकरियां भी मिल रही है।

रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता- सीएम

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि पिछली सरकार ने 13-14 वर्षों में 98 करोड़ रूपए बेरोजगारी भत्ते के रूप में बांटे थे. हमने चार महीने में ही 112 करोड़ से अधिक की राशि बेरोजगारी भत्ते के रूप में वितरित की है. सीएम ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. इसलिए हमने बेरोजगारी भत्ता देने और पीएससी व व्यापम की प्रतियोगी परीक्षाओं में शुल्क माफ कर उन्हें बड़ी राहत देने का काम किया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news