Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: नक्सलियों और DRG के जवानों के बीच हुई मुठभेड़

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में डीआरजी के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने आज सुबह नक्सलियों के खिलाफ सर्चिंग के लिए निकले थे. इसी बीच जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के अंतर्गत केदवाल गांव के पास जंगल में पहले से घात लगाकर बैठे माओवादियों ने पुलिस जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

नक्सलियों के घायल होने की संभावना

जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले में पिछले कई दिनों से लगातार नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान को लेकर आज शनिवार को डीआरजी की टीम चिंतागुफा थाना के अंतगर्त जंगल की तरफ निकली थी. बताया जा रहा है कि छोटेकेड़वाल के जंगल में एक दर्जन से अधिक नक्सली पहले से घात लगाकर बैठे हुए थे. इसी बीच पुलिस की वाहन को आते देखकर नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई. तभी डीआरजी के जवानों ने कमान संभाला और जवाबी फायरिंग की. दोनो तरफ से फायरिंग करीब एक घंटे से अधिक देर तक गोलीबारी चली. सुरक्षाबलों का दावा है कि जवाबी फायरिंग में कई नक्सलियों के घायल होने की संभावना है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news