Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस का पलटवार, सरकार ने 34 वायदे किए पूरे

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे देखते हुए सभी राजनीतिक दल लगातार प्रदेश में जनसभा कर रहे हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने हैं. पिछले चुनाव के वादों को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा के नेता और पूर्व सीएम रमन सिंह पर जमकर बरसे है।

सरकार ने 34 वायदे किए पूरे

विधानसभा चुनाव आने में कुछ ही महीने बाकी है. इसे लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आंनद शुक्ला ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि 15 सालों तक केवल झूठ फरेब बोलकर सरकार चलाने वाले और किये गए वायदों के खिलाफ करने वाले डॉक्टर रमन सिंह एक बार फिर से झूठ बोल रहे हैं. रमन सिंह ने कहा था कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के वायदों को पूरा नहीं किया, कुल 36 वायदे में से केवल 19 वायदे पूरे किए हैं. इस बयान पर शुक्ला ने पलटवार करते हुए कि कांग्रेस के जन घोषणा पत्र में कुल 36 वायदे किये थे, जिसमें से सरकार ने 34 वायदे पूरे किए हैं।

बीजेपी ने लोगों के साथ धोखा किया- कांग्रेस

सुशील आनंद शुक्ला ने अपने पार्टी द्वारा पूरे किए गए वायदे को लेकर कहा कि हम रमन सिंह को अपने घोषणा पत्र की कॉपी भेज रहे हैं. जिसमें मेरे द्वारा किया गया वायदों का पूरा हिसाब है. इसके साथ बीजेपी के संकल्प पत्र भी मेरे पास है. जिसमें बीजेपी ने जनता से साल 2003, 2008 और 2013 में वायदा किया था, दोनों की फोटो कॉफी भेज रहे हैं, जिसे वो देखकर अच्छी तरह पढ़ लें. इसके आगे शुक्ला ने कहा कि अगर वो पढ़ ले तो शायद उन्हें अपने आप को आईने में देखने में शर्म महसूस जरूर होगी। जिस प्रदेश के लोगों ने उनको 15 सालों तक सिर आंखों पर बैठाया उसके साथ उन्होंने धोखा किया था। हमने पार्टी के जनघोषणा पत्र के 34 वायदे को पूरा किया। केवल दो वायदे अभी अधूरे हैं. जो शराबबंदी और लोकपाल है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news