रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर सभी राजनीतिक दल एक्टिव हो गए हैं. जैसे-जैसे चुनाव की घड़ियां पास आ रही हैं. वैसे-वैसे सभी राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता सक्रिय होते जा रहे हैं. चाहे कांग्रेस हो या भारतीय जनता पार्टी, सभी लोग आगामी विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।
मिलते-जुलते रहते हैं कार्यकर्ता – शैलजा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के मिलने और दावेदारी पेश करने के सवाल पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि अभी चुनाव का दौर चल रहा है और ऐसे समय में पार्टी के कार्यकर्ता भी मिलते-जुलते रहते हैं. अभी भी लोग मिल रहे हैं और इसी तरह भी मिलते रहेंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ता फील्ड में काम कर रहे हैं, कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के चुनावी माहौल और अपने अनुभवों को बताना चाह रहे हैं।
बहुमत की बनाएंगे सरकार- प्रदेश प्रभारी
कुमारी शैलजा ने दावा करते हुए कहा कि यहां की जनता को कांग्रेस सरकार पर भरोसा है और जनता चाहती है कि अगले चुनाव में कांग्रेस की फिर से सरकार बने. इसके बाद प्रभारी ने कहा कि इस बार चुनाव में हम फिर से बहुमत की सरकार बनाएंगे।