रायपुर। मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है. बता दें, कुछ दिन पहले राजधानी रायपुर में हुए नग्न प्रदर्शन के बाद से ही लोग आक्रोश थे. इस गुस्से की आग अब प्रदेश के बस्तर जिले तक पहुंच गई है।
गृहमंत्री और सीएम का फूंका पुतला
जानकारी के अनुसार कांकेर में आज आदिवासी युवतियां सड़क पर निकल आईं और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही युवतियों ने बीच सड़क पर बैठकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान युवतियों ने मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला भी फूंका। प्रदर्शन करने के दौरान कहा कि देश में आदिवासियों के साथ सरेआम अत्याचार हो रहा है. युवतियों ने इसका पुरजोर विरोध करती हुई दोषियों को फांसी देने की मांग कर रही हैं।
आदिवासी युवतियों ने किया प्रदर्शन
आदिवासी समाज की युवतियों का कहना है कि राजधानी रायपुर में अमानवीय कृत्य और मणिपुर में महिलाओं के साथ जो घटनाएं सामने आ रही हैं, वह बेहद दुखद हैं. इसके बाद रविवार को आदिवासी युवतियां सड़क पर उतर आईं और जमकर प्रदर्शन किया है।