रायपुर। बस्तर में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. जिस कारण बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जिले के कई गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय और ब्लॉक से टूट गया है.
बारिश से जलमग्न हुआ विद्यालय
जानकारी के मुताबिक जिले में लगातार कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश होने की वजह से शहर व गांव की सड़कों पर पानी भरा हुआ है. जिस कारण कई गांव के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि एक गांव का विद्यालय भी पूरी तरह से जलमग्न हो गई है. विद्यालय में पानी भरने के चलते बच्चों को घर भेज दिया गया है।
लोगों का जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त
शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर आज शाम तक इसी तरह से बारिश होती रही तो गुरूवार को यानी 20 जुलाई को विद्यालय की छूट्टी कर दी जाएगी. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले तीन दिनों से जिले में भारी बारिश की वजह से दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय से बचेली जाने वाला मुख्यमार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. इसके अलावा पातररास और कुमहाररास के बीच खेतों का पानी और बरसाती नाला का पानी सड़क पर गया है. जिसके चलते आसपास गांव के लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
मुख्यालय से टूटा कई गांवों का संपर्क
ग्रामीणों का कहना है कि तुमनार पुल को छूते हुए बरसात का पानी बह रहा है. लेकिन अगर इसी तरह बारिश होती रही तो यह मार्ग भी बाधित हो सकती है. इसके अलावा सुकमा जिले का भी स्थिति इसी तरह बना हुआ है. मूसलाधार बारिश की वजह से एक तरफ जहां सुकमा जिले के अंदरूनी गांव का संपर्क जिला मुख्यालय और बलॉक से कुछ दिनों से टूट गया है, वहीं सरहदी क्षेत्रों में बसे ओडिशा के नदी और नाले की पानी उफान पर हैं. आसपास के लोगों का कहना है कि मलकानगिरी में दो दिनों से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. कई गांव के लोगों के घरों में और सड़कों पर बारिश का पानी भर चुका है. मुख्यालय जाने का मार्ग पूरी तरह से बाधित होने के कारण कई गांव का संपर्क टूट गया है।