Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh News: CM भूपेश बघेल ने की कृषि यंत्रों की पूजा

रायपुर। छत्तीसगढ़ का पारंपरिक पर्व हरेली तिहार आज बड़े उत्साह और धूमधाम से पूरे प्रदेश में मनाया गया. इस दौरान सीएम हाउस से लेकर प्रदेश के गांव- गांव तक लोग छत्तीसगढ़िया संस्कृति में रंगे रहे. बता दें कि राजधानी रायपुर में प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने कृषि यंत्रों की विधि-विधान से पूजा की और गोवंश को चारा खिलाया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के लोगों को हरेली तिहार पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी।

सीएम ने अपने हाथों पर नचाया लट्टू

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गेड़ी चढ़े, राउत नाचा में हिस्सा लिए और अपने हाथों पर लट्टू नचाया। वहीं प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भी हरेली की धूम है। बता दें, रायपुर में सीएम निवास को चारों तरफ से पूरी तरह ग्रामीण परिवेश से सजाया गया था. आज इस पारंपरिक पर्व पर प्रदेश के सभी क्षेत्रों से भारी संख्या में लोग पारंपरिक गड़बा बाजा, राउत नाचा, लोकनृत्य, गेड़ी नृत्य और छत्तीसगढ़ी संगीत में शामिल हुए।

सीएम ने कृषि यंत्रों की पूजा की

बता दें, मुख्यमंत्री निवास में मौजूद लोगों ने अलग-अलग छत्तीसगढ़ी पकवानों और व्यंजनों के आनंद भी लिया। इसमें सीएम बघेल अपने सपरिवार के साथ शामिल होकर कृषि यंत्रों की पूजा की. उन्होंने इस साल अच्छी खेती और प्रदेश के लोगों की सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news