Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: अरपा नदी में डूबने से तीन बहनों की मौत, गांव में छाया मातम

रायपुर। बिलासपुर के कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत अरपा नदी में नहाने के दौरान तीन बहनों की डूबने से मौत हो गई. बता दें, आज सुबह तीनों बहन नहाने के लिए नदी गई थीं. इसी दौरान पैर फिसल गया और अवैध उत्खनन से बनी खाई में चली गई. जिससे तीनों की मौत हो गई।

गहरे पानी में डूबने से मौत

जानकारी के अनुसार कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत सेंदरी की रहने वाली पूजा पटेल, रितू पटेल और धनेश्वरी पटेल आज सुबह अरपा नदी की ओर निकली थी. आसपास के लोगों के मुताबिक तीनों बहनें सेंदरी रेत घाट के पास नहा रही थीं. तभी अचानक धनेश्वरी बहते हुए गहरे पानी चली गई. ये देख दोनों बहनें भी उसे बचाने के लिए गई. तभी रितु और पूजा भी गहराई में समा गईं. इस घटना की सूचना जब ग्रामीणों को मिला तो उन्होंने नदी में खोजबीन शुरु कर दी. लेकिन काफी कोशिश करने के बाद भी कुछ पता नहीं चला।

गांव में छाया मातम

इसके बाद आसपास के लोगों इसकी जानकारी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और टीम ने तीनों बच्चियों के शव को नदी से बाहर निकाला। इसके बाद तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि एक साथ तीन बच्चियों की मौत से गांव में मातम छा गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news