Monday, November 25, 2024

Chhattisgarh News: अरुण साव का बड़ा ऐलान- BJP की सरकार बनने पर मांग पूरा करने का वादा

रायपुर। इस साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे देखते हुए छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि संविदा, दैनिक वेतन भोगी और अस्थाई कर्मचारियों की मांग को भारतीय जनता पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी।

जो कहती है, वो पूरा करती है- अरुण साव

जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने दैनिक वेतन भोगी और अस्थाई कर्मचारियों, संविदा की मांग को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि इन मांगों कोे पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करेगी। इसके साथ ही कहा, छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही इस वादे को सबसे पहले पूरा करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी की सबसे बड़ी बात है कि जो कहती है, वो पूरा करके भी दिखाती है।

ये लोग भी रहें मौजूद

नवा रायपुर के धरना स्थल तूता में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि इस बार छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तो सभी संविदा, अनियमित, अस्थाई और वेतन भोगी कर्मचारियों की मांग को पूरा करेंगे। आपकों बता दें, धरना स्थल पर विजय शर्मा, प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी और केदार कश्यप के साथ बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहें।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news