रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रायपुर में विजय संकल्प महारैली के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस लगातार भाजपा पर जमकर निशाना साध रही है. कांग्रेस ने पीएम मोदी के भ्रष्टाचार वाले बयान को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप लगाया है कि मोदी के कार्यकाल में भाजपा भ्रष्टाचारियों की सरंक्षण कर रही है. इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि पहले विपक्षी पार्टी के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियां भेजकर धमकाया जाता है, इसके बाद उनके खिलाफ ED की कार्यवाही करवाई जाती है।
50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का घोटाला
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ में आकर कहा कि अब कोई भी भ्रष्टाचारी बचने वाला नहीं है, लेकिन मोदी अपने नौ साल के कार्यकाल में घोटालेबाजों के राष्ट्रीय संरक्षणकर्ता हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में घोटाले पर घोटाले हुए लेकिन मोदी जी कुछ भी नहीं बोले। छत्तीसगढ़ में पीएम बोले थे कि भ्रष्ट्राचारियों को छोडूंगा नहीं, लेकिन बीजेपी शासित राज्यों में सबसे अधिक घोटाला हुआ है. अगर देखा जाए तो 50 लाख करोड़ रुपये से भी ज्यादा का घोटाला हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अडानी घोटाले में पूरा देश बोल रहा है लेकिन मोदी जी मौन हैं।