रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 जुलाई यानी कल सुबह 10.45 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम कड़ी सुरक्षा के बीच साइंस कॉलेज ग्राउंड जाएंगे। इस दौरान 5 केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे। जिसमें सड़क एवं रेल से जुड़ी परियोजना शामिल है।
जनसभा को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी कल छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अलग-अलग परियोजनाओं की शुरुआत करने साथ ही कांकेर को भी रेलवे लाइन की सौगात देंगे। बता दें, शुक्रवार को पीएम मोदी केवटी-अंतागढ़ को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइऩ सेवा जनता को समर्पित करेंगे।
हरी झंडी दिखाकर करेंगे राष्ट्र को समर्पित
मिली जानकारी के अनुसार 17 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन की सेवा शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री कल सुबह साढ़े दस रायपुर पहुंचेंगे। वहां आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 290 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई रेलवे लाइन सेवा को वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे।