रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 7 और 8 जुलाई को छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों का दौरा करेंगे. इसमें यूपी, राजस्थान, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ शामिल है. बता दें, यूपी छोड़कर बाकी राज्यों में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव होने वाला है. चुनावी सभा को लेकर PM मोदी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे।
केंद्रीय परियोजनाओं को करेंगे लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगे. लेकिन अब उनके इस दौरे के समय में बदलाव किया गया है. शुक्रवार की सुबह 9:40 बजे की जगह 10:45 बजे किया गया है. रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से साइंस कॉलेज ग्राउंड पहुंचेंगे. जहां PM ने रेल और सड़क से जुड़ी केंद्रीय परियोजनाओं को लॉन्च करेंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार करीब पांच राष्ट्रीय परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके बाद छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव को लेकर जनसभा का शंखनाद करेंगे. पीएम अपने अंदाज में चुनावी सभा कर चुनाव पर जीत हासिल करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाएंगे।
7500 करोड़ की देंगे सौगात
मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब 2 घंटे तक रायपुर में रहेंगे. जहां जनसभा कार्यक्रम के दौरान 5 राष्ट्रीय राष्ट्रीय परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इस दौरान करीब 75 सौ करोड़ की सौगात देंगे. इसके बाद दोपहर करीब 12:40 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से यूपी के गोरखपुर के लिए रवाना होंगे. छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष अरुण साव के अनुसार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए इस सभा को विजय संकल्प जनसभा नाम दिया गया है. शुक्रवार और शनिवार को PM मोदी 4 राज्यों में पांच शहरों का दौरा करेंगे।
इन शहरों का करेंगे दौरा
इनमें रायपुर (छत्तीसगढ़), गोरखपुर और वाराणसी (उत्तर प्रदेश), वारंगल (तेलंगाना), बीकानेर (राजस्थान) शामिल हैं। इन सभी जगहों को मिलाकर करीब 50 परियोजनाओं की जनता को सौगात देंगे. ये सभी परियोजना लगभग 50 हजार करोड़ रुपए की है.