Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः रायपुर से होकर गुजरने वाली ट्रेनें 1 से 25 अप्रैल तक रहेंगी बंद

रायपुर। अगर आप अगले महीने में ट्रेन से यात्रा करना चाहते है तो आपको परेशानी झेलना पड़ सकता है. क्योंकि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की अधिकतर ट्रेनें बंद रहेंगी. बता दें कि दक्षिण रेलवे के मद्रास-अराकोणम के बीच नये ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इस कारण अगले महीने 1 अप्रैल से 25 अप्रैल तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. जिसके वजह से यात्रा करने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पडे़गा. वहीं रेलवे के तरफ से जानकारी मिली है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर चलने वाली अधिकतर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा और कुछ ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।

मार्ग परिवर्तन ट्रेनें

रिपोर्ट के मुताबिक, कोरबा से चलने वाली 22647 कोरबा-कोचीवेली एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन से रवाना होकर कोचीवेली के लिए जाएगी. जो दिनांक 2, 3, 6, 7, 9, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 22, 23, 24 अप्रैल तक ये ट्रेन परिवर्तन मार्ग से जाएगी. इस ट्रेन को पेरांबूर स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव भी दिया जा रहा है ।

कोचीवेली से चलने वाली 22648 कोचीवेली-कोरबा एक्सप्रेस को परिवर्तन मार्ग मद्रास स्टेशन के स्थान पर मद्रास बीच स्टेशन से रवाना होकर कोरबा के लिए जाएगी. यह ट्रेन दिनांक 3, 4, 10, 11, 17, 18, 24, 25, 27 और 28 अप्रैल तक अपने परिवर्तन मार्ग से जाएगी. इस ट्रेन को पेरांबूर स्टेशन में अतिरिक्त ठहराव भी दिया जा रहा है

ये ट्रेनों का अस्थायी ठहराव

चैत्र नवरात्रि पर्व में उत्तर मध्य रेलवे के अझई एवं छाता रेलवे स्टेशनों के बीच दिनांक 22 मार्च से 30 मार्च तक करौली और नारी सेमरी मेला का आयोजन किया जा रहा है. इस मेला में भक्तों की सुविधा को ध्यान केंद्रित करते हुए रेलवे प्रशासन ने गाड़ी संख्या 18477/18478 पूरी –योगनगरी ऋषिकेश-पूरी उत्कल एक्सप्रेस एवं 18237/ 18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का अस्थायी ठहराव दिया जा रहा है ।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news