Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh News: बालोद पुलिस कंट्रोल रूम में घुसा हाथी, कार्यालय में डेढ़ घंटे तक घूमता रहा

Chhattisgarh News: बालोद पुलिस कंट्रोल रूम में घुसा हाथी, कार्यालय में डेढ़ घंटे तक घूमता रहा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आंतक पिछले कुछ दिनों से जारी है. बता दें, सोमवार देर रात बालोद जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में हाथी घुस गया और साइबर सेल के कार्यालय में जा पहुंचा। हाथी को दफ्तर में देख कर्मचारी जान बचाने के लिए अंदर ही छिप गए. इस खबर से आसपास के इलाकों […]

Advertisement
  • July 4, 2023 4:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। छत्तीसगढ़ में हाथियों का आंतक पिछले कुछ दिनों से जारी है. बता दें, सोमवार देर रात बालोद जिले के पुलिस कंट्रोल रूम में हाथी घुस गया और साइबर सेल के कार्यालय में जा पहुंचा। हाथी को दफ्तर में देख कर्मचारी जान बचाने के लिए अंदर ही छिप गए. इस खबर से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हैै।

डेढ़ घंटे कंट्रोल रूम में घूमता रहा हाथी

जानकारी के अनुसार प्रदेश मेंं हाथियों का आंतक दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कुछ दिन पहले हाथी एक- दो जिलों में ही उत्पात मचा रहे थे. लेकिन अब अंबिकापुर, जशपुर, कोरबा और महासमुंद, बालोद में हाथी का आंतक जारी है, बताया जा रहा है कि सोमवार की रात में हाथियों के झुंड से एक हाथी भटक कर पुलिस कंट्रोल रुम में जा घुसा, हालांकि कार्यालय के पुलिसकर्मी दंतैल हाथी को देखकर कुछ लोग अंदर रूम में छिप गए. जबकि कुछ पुलिसकर्मी मेज-कुर्सी के नीचे छिप गए. दफ्तर में हाथी का आंतक लगभग डेढ़ घंटे चलता रहा. जिस कारण सभी कर्मचारी डर के मारे सदमे में रहे।

जान बचाने में सफल रहे पुलिसकर्मी

मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले साइबर सेल के सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य ने पुलिस दफ्तर में हाथी को देखा, इसके बाद उसने चिल्ला कर मौजूद लोगों को जानकारी दी. आवाज सूनते ही आधे से अधिक पुलिसकर्मी ऑफिस से बाहर निकल गए. लेकिन 15 से 20 कर्मचारी अंदर ही फंसे रहे. फंसे लोगों ने मेज, कुर्सी के सहारे छिपकर जान बचाने में सफल रहे. हालांकि हाथी ने किसी को क्षति नहीं पहुंचाया है. इसके बाद पुलिस कंट्रोल रूम के आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस कार्यालय के कुछ ही दूरी पर कलेक्टर कुलदीप शर्मा का बंगला भी है।


Advertisement