Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh News: जिस बकरे की दी बलि, उसी की आंख ने ली शख्स की जान

Chhattisgarh News: जिस बकरे की दी बलि, उसी की आंख ने ली शख्स की जान

रायपुर। सूरजपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें, जिले के पर्री गांव की नर्सरी में पिकनिक पार्टी मनाने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई. पिकनिक पार्टी में बकरा काट कर मांसाहारी भोजन बनाने की तैयारी थे. इसी बीच बागर सिंह ने कटे बकरे की आंख को निकालकर चबाने […]

Advertisement
  • July 4, 2023 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। सूरजपुर जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बता दें, जिले के पर्री गांव की नर्सरी में पिकनिक पार्टी मनाने आए एक व्यक्ति की मौत हो गई. पिकनिक पार्टी में बकरा काट कर मांसाहारी भोजन बनाने की तैयारी थे. इसी बीच बागर सिंह ने कटे बकरे की आंख को निकालकर चबाने गया. आंख चबाने के दौरान उसके गले में फंस गई. जिससे उसकी मौत हो गई।

दम घुटने से व्यक्ति की मौत

जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के रामानुजनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत के मदनपुर गांव का रहने वाला 50 वर्षीय बागर साय नामक व्यक्ति अपने मित्रों के साथ पूजा करने के लिए खोपा धाम पहुंचा था. बताया जा रहा है कि उसने अपनी मन्नत पूरी होने के बाद बकरे की बलि देने के लिए खोपा धाम गया था. धाम में पूजा- पाठ करने के बाद बकरे की बली दी. उसके सभी साथियों ने मिलकर बकरे के मांस की सब्जी बनाई। तभी बागर साय ने मांस की सब्जी में से बकरे की आंख निकाली और बड़े ताव से चबाने लगा. चबाने के दौरान बकरे की आंख उसके गले में जा फंसी, जिसके बाद बागर को सांस लेने में परेशानी होने लगा और वह तड़पने लगा. बागर के साथियों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


Advertisement