रायपुर। देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज एक दिवसीय दौरे पर कांकेर आ रहे है. रक्षामंत्री के आगमन को लेकर जिले में सुरक्षा और कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. बता दें कि रक्षामंत्री शनिवार को मेला भाटा ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में मोदी सरकार के नौ साल के विकास कार्यों के बारे में जनसभा को संबोधित करेंगे।
पद्मश्री अजय मंडावी से करेंगे मुलाकात
रिपोर्ट के मुताबिक देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज कांकेर दौरे रहेंगे। जिले के मेला भाटा ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में राजनाथ सिंह मोदी के नौ साल के विकास कार्यों के बारे जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें, राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडे ने भाजपा दफ्तर में पत्रकारों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि रक्षामंत्री कांकेर दौरे के दौरान सबसे पहले पद्मश्री अजय मंडावी और सुरक्षा के अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
2:30 बजे करेंगे सभा को संबोधित
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह तय कार्यक्रम के मुताबिक शनिवार दोपहर दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि करीब आज दोपहर 1 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से BSF के हैलीकॉप्टर से रक्षामंत्री राजनाथ सिंह कांकेर रवाना होंगे। कांकेर जाने के बाद वहां सर्किट हाउस में थोड़ा आराम करेंगे। इसके बाद दोपहर 2:30 बजे मेला भाटा ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में रक्षामंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 5 बजे के करीब दिल्ली के लिए रवाना होंगे।