Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh News: CM भूपेश बघेल ने बच्चों को तिलक लगाकर स्कूल में कराया प्रवेश, द्वि-भाषी पुस्तकें की तैयार

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज से विद्यालयों में विद्यार्थियों की गुंज सुनाई देगी। बता दें, आज से नए शिक्षा सत्र और स्कूलों मे बच्चों का प्रवेश प्रारंभ हो रहा है. इसी बीच सोमवार को सीएम भूपेश बघेल रायपुर में स्थित जेएन पाण्डेय विद्यालय में आयोजित प्रवेश उत्सव में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने बच्चों को तिलक लगाने के साथ माला पहनाई, इसके बाद उन्हें मिठाई खिलाते हुए विद्यालय में बारी- बारी से बच्चों को प्रवेश कराया।

इस साल प्रदेश में खोली 4318 आंगनबाड़ी

जानकारी के अनुसार प्रदेश में सोमवार से स्कूल खुलने जा रहे है. रायपुर में सीएम भूपेश बघेल ने आज बच्चों को माथे पर तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर स्कूल में प्रवेश कराया। इसी दौरान उन्होंने बच्चों को ड्रेस भी वितरित किए. मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले साल यानी 2022 में प्रदेश में 5173 बालवाड़ियां (आंगनबाड़ी) शुरु की गईं थी. इस बार भी 4318 आंगनबाड़ी खोली जा रही हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अब इनकी संख्या बढ़कर लगभग दस हजार के करीब हो जाएगी। जहां प्रदेश के छोटे बच्चे पढ़कर ज्ञान प्राप्त करेंगे।

द्वि-भाषीय पुस्तकें की तैयार- सीएम

सीएम ने सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया है कि अपने घर के आसपास के स्कूलों मे जाकर बच्चों का मनोबल जरुर बढ़ाएं और टीचर्स के साथ बातचीत करके शिक्षा व्यवस्था की गुणवत्ता को सुधारने में मदद भी करें। इसी बीच सीएम ने कहा कि प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट स्कूल के तहत हिन्दी माध्यम के 350 विद्यालय शुरु किए गए हैं. जबकि अंग्रेजी माध्यम के 377 विद्यालय शुरु किए गए हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि इन स्कूलों की लोकप्रियता प्राइवेट स्कूलों की तुलना में काफी बेहतर है. बच्चों को अंग्रेजी भाषा सीखने पर प्रदेश सरकार विशेष ध्यान दिया है. इसके लिए राज्य मे द्वि-भाषीय पुस्तकें भी तैयार की गई हैं, जिसे 20 भाषा-बोलियों में तैयार की गई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news