Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: बिलासपुर में कांग्रेस नेता ने दी किसान को धमकी, FIR दर्ज होने के बाद नोटिस जारी

रायपुर। बिलासपुर में किसान को धमकी देने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. बता दें, धमकी देने वाला युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरु असलम है. किसान द्वारा किए गए शिकायत पर जिलाधिकारी सौरभ कुमार ने एसडीएम समेत अन्य विभागीय अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।

गुंडों और जिहादियों के खिलाफ होगी कार्रवाई – साव

जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले में एक किसान को धमकी देने वाले युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरु असलम के खिलाफ 25 जून को थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. शिकायत मिलने के बाद बिलासपुर जिलाधिकारी सौरभ कुमार ने SDM को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर सौरभ कुमार के निर्देश के बाद एसडीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा कि मौके पर यथा स्थिति बनाए रखे. इसके बाद युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने शहर अध्यक्ष शेरु असलम को नोटिस भेजा है. जिसमें 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा है. किसान को धमकी देने का मामला सुर्खियो में आने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा, जब प्रदेश में हमारी सरकार आएगी तो गुंडों और जिहादियों के खिलाफ कार्रवाई कर बुलडोजर चलेगा।

तुम्हें पता नहीं, मैं जिलाध्यक्ष हूं- असलम

किसान उमेंद्र साहू ने जिलाधिकारी को तीन दिन पहले यानी 23 जून को लिखित शिकायत दी थी कि युवक कांंग्रेस के शहर अध्यक्ष शेरु असलम और मोहसिन खान ने मेरी जमीन का मेड़ अपनी जमीन मे मिलाकर समतल कर दी है. उन्होंने बताया कि मोपका स्थित जमीन खसरा नंबर 1357 के मेड़ को तोड़कर अपने जमीन में मिला दी है. बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शेरु असलम किसान उमेंद्र को धमकी दें रहा है, वह कह रहा है कि मेरी भूमि पर खंभा लगाने के लिए तुम यहां कैसे आ गए, तुम्हें पता नहीं है कि मैं जिलाध्यक्ष हूं. अगर तुम कुछ भी बोलेगे तो उठाकर ले जाऊंगा और तुम लोग मेरा कुछ भी बिगाड़ नहीं सकते हो।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news