रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब लाइसेंस बनवाने वालों को आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने नहीं लगाने होंगे। इससे अलावा अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो अब किसी कार्यालय या अधिकारी के पास जाने की जरुरत नहीं है। अब नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर अब […]
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेशवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब लाइसेंस बनवाने वालों को आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने नहीं लगाने होंगे। इससे अलावा अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट बनवाने के लिए सोच रहे हैं तो अब किसी कार्यालय या अधिकारी के पास जाने की जरुरत नहीं है।
अब प्रदेश के लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने के लिए RTO कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस डुप्लीकेट बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो कहीं जाने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा लाइसेंस में किसी भी तरह की बदलाव कराने के लिए RTO ऑफिस नहीं जाना पड़ेंगा। अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन मोड में अपने ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े सारे काम आसानी से कर सकते हैं।
परिवहन आयुक्त दीपांशु काबरा ने इस विषय में कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यूअल कराने से लेकर और कई सारे काम जैसे रिप्लेसमेंट, एनओसी, एड्रेस चेंज, सरेंडर ऑफ क्लास व्हीकल के अलावा लाइसेंस खो जाने या चोरी हो जाने या टूटने पर ऑटो अप्रूवल किया जाएगा। ऑनलाइन त्रुटि सुधार या फिर कुछ बदलाव करने के लिए परिवहन की साइट https://parivahan.gov.in में जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
परिवहन विभाग की वेबसाइट पर https://parivahan.gov.in जाने के बाद उसमें बताए गए प्रोसेस को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा। पूरी प्रक्रिया होने के बाद 450 रुपए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। इसके बाद 15 दिनों के भीतर ही सुधरा हुआ लाइसेंस आपके घर पहुंच जाएगा।