Monday, November 25, 2024

छत्तीसगढ़ः कबीरधाम में भीषण सड़क हादसा, बस- ट्रक में भिड़ंत, 20 घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया है. जहां बस -ट्रक की आपसी भिड़ंत हो गई. हादसे में 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों में अधिक बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरटेक करने के चक्कर में तेज गति से आ रही बस ने ट्रक को टक्कर मार दी. जिस कारण इस हादसे में बीस से अधिक लोगों को गंभीर चोटे लगी है. जबकि ट्रक ड्राइवर केबिन में फंस गया. बड़ी मश्क्कत से करीब आधे घंटे के बाद उसे बाहर निकाला गया है. घटना के बाद बस ड्राइवर वहां से फरार हो गया है।

कर्वधा जा रही थी बस

जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर को बस पड़रिया से कवर्धा जा रही थी. इस दौरान बस चालक तेज गति से गाड़ी चला रहा था. वहीं बस नेशनल हाईवे पर हरिनछपरा गांव के पास पहुंची थी. सामने से आ रही ट्रक से बस चालक ने आगे निकलने का कोशिश की. तभी ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रक को सामने से टक्कर मार दी. यह हादसा इतनी जोरदार थी कि बस-ट्रक में जा घुसी. जिसमें बस के आगे के शीशा टूट गया. वहीं ट्रक ड्राइवर उसी केबिन में दब गया. काफी मश्क्कत के बाद चालक को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

30 से अधिक लोग थे सवार

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस हादसे के दौरान बस में करीब 30 से अधिक लोग सवार थे. जिसमें अधिकतर महिलाएं और बच्चें शामिल है. वहीं लोगों ने बताया कि कर्वधा से पोंड़ी रोड अब खतरनाक जोन बन गई है. यह रास्ता नेशनल हाईवे के अंतर्गत आता है, जो कि कवर्धा से लेकर जबलपुर तक है. ये रास्ता छत्तीसगढ़ राज्य को मध्यप्रदेश से जोड़ती है. यही वजह है कि यहां ट्रैफिक का सबसे अधिक दबाव बना होता है. जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है. वहां हमेशा सड़क हादसा होती रहती है. पिछलें दो महीनें में इस मार्ग पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news