रायपुर। प्रदेश में पिछले चार दिनों से बिगड़े मौसम ने भारी नुकसान कर दिया है. जिससे किसान परेशान हो गए हैं. किसानों ने कहा कि बेमौसम हुई बरसात ने खेतों में खड़ी फसल बर्बाद कर दिया है. जिसमें भारी नुकसान गेहूं और सब्जी की खेती करने वाले किसानों को हुआ है. वहीं कृषि विभाग की तरफ से पता चला है कि सर्वे कराकर नुकसान का भरपाई किया जाएगा. लेकिन अभी तक कोई भी अधिकारी नुकसान फसल को देखने नहीं पहुंचा है. हालांकि जिन किसानों का फसल बीमा नहीं है. उनकी कोई उम्मीद नही दिख रही है।
खेतों में तैयार गेहूं की फसल बर्बाद
जानकारी के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ की कारण से मौसम में अचानक आए बदलाव ने सभी को परेशान कर दिया है. जिससे बेमौसम के बरसात होने के कारण किसानों को काफी नुकसान पहुंचाया है. पिछले चार दिनों में करीब 39 मिमी बारिश दर्ज की गई है. बेमौसम बरसात में गर्मी की धान की फसल को लाभ पहुंचाया है. वहीं खेतों में तैयार गेहूं की फसल को बर्बाद कर दी है. बेमौसम बरसात के साथ तेज आंधी-तूफानों ने खड़ी फसल के साथ किसानों को भी बर्बाद कर दिया है।
‘कंपनी से मुआवजा बीमा मिलेगा’
वहीं कृषि विभाग के एसडीओ एस कुमार ने कहा कि शीघ्र ही नुकसान का आकलन किया जाएगा. जिन किसानों ने फसल बीमा कराया है, उन्हें कंपनी से मुआवजा बीमा मिलेगा. जिन्होंने बीमा नहीं कराया है. उन्हें RBC 6-4 के तहत उनके नुकसान की भरपाई कराने की कोशिश की जाएगी।
किसानों पर पड़ी दोहरी मार
जानकारी के अनुसार, वहीं पक कर गेहूं की फसल तैयार होने की स्थिति में पहुंच गई. लेकिन तेज आंधी-तूफान के साथ बरसात ने सबकुछ बर्बाद कर दी है. गेहूं की खड़ी फसल खेतों में ही गिर गई. इससे किसानों पर दोहरी मार पड़ी है. अब किसानों को फसल साफ कराने के लिए अधिक खर्च भुगतान करना पडेगा. साथ ही घरों में सुखाने के लिए रखा हुआ महुआ भी खराब होने के कगार पर है. वहीं कृषि विभाग ने अभी तक किसानों को होने वाले नुकसान का कोई सर्वे नहीं किया है।