Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Chhattisgarh News: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या, शराब का आदि था युवक

Chhattisgarh News: पत्नी से झगड़े के बाद पति ने की आत्महत्या, शराब का आदि था युवक

रायपुर। कोरबा में आत्महत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार ने शनिवार रात करीब 8 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दुकान संचालक का शव उसके ही मकान में पंखे से लटका मिला है। गुस्से मे मायके चली गई थी पत्नी जानकारी के अनुसार काशी नगर का रहने वाला शंकर पाल चौपाटी […]

Advertisement
  • June 18, 2023 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर। कोरबा में आत्महत्या से जुड़ा मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार ने शनिवार रात करीब 8 बजे फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. दुकान संचालक का शव उसके ही मकान में पंखे से लटका मिला है।

गुस्से मे मायके चली गई थी पत्नी

जानकारी के अनुसार काशी नगर का रहने वाला शंकर पाल चौपाटी पर नाश्ते का ठेला लगाता था. शनिवार शाम शंकर अपनी दुकानदारी करने के बाद घर पंहुचा था. इसी बीच दुकानदार का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. कुछ लोगों का कहना है कि शंकर शराब पीने का आदी था और प्रतिदिन शाम को वह शराब पीकर घर जाता था. इसी बात को लेकर पिछले कुछ दिनों से पति-पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होता रहता था. रोज- रोज के झगड़े से परेशान होकर शंकर अपनी पत्नी को मायके जाने के लिए कहता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच विवाद हुआ तो पत्नी गुस्से मे अपनी मायके चली गई. कुछ देर बाद शंकर ने पुत्र को कुछ सामान लेने के लिए घर के पास दुकान में भेज दिया था। 

पिता को फांसी पर लटके देखा बेटा

मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार शाम को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हो गया था. इसके बाद पत्नी गुस्से में अकेले मायके चली गई. नाराज शंकर ने बेटे को कुछ सामान लेने के लिए घर के बाहर भेज दिया. इसी बीच बेटा जब सामान लेकर घर लौटा तो उसने अपने पिता को फांसी से लटका देखा. इसकी सूचना उसने आसपास के लोगों को और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव को नीचे उतरवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


Advertisement