Saturday, November 23, 2024

छत्तीसगढ़ः बस ने मारी कार को टक्कर, प्रदेश कांग्रेस सचिव समेत तीन घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में कांग्रेस प्रदेश सचिव घनश्याम वर्मा और उनकी पत्नी जागेश्वरी वर्मा के साथ तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं।

कार की छत काटकर घायलों को निकाला बाहर

जानकारी के अनुसार यह हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है. बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रहा बस ने कांग्रेस प्रदेश सचिव घनश्याम वर्मा के स्कार्पियो को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों गाड़ी में ही फंसे रह गए. स्थानीय लोगों ने स्कार्पियो की छत काटकर सभी घायलों को बाहर निकाला। कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत देखकर बिलासपुर रेफर कर दिया है. घनश्याम की पत्नी जागेश्वरी वर्मा मुंगेली जिला पंचायत सदस्य है।

टक्कर के बाद खेत में जा गिरी कार

कांग्रेस प्रदेश सचिव घनश्याम वर्मा अपनी पत्नी और अन्य लोगों के साथ स्कार्पियो में सवार होकर पथरिया से सरगांव की ओर जा रहे थे. इसी बीच बावली गांव के पास पहुंचे थे कि तेज गति से आ रही बस ने उनकी गाड़ी में सामने से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कार्पियो सड़क किनारे खेत में जा गिरी. इस हादसे में स्कार्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. जबकि बस टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। इस हादसे की खबर से आसपास के इलाकों मे हडकंप मच गई. स्थानीय लोगों ने हादसा होते देखे घटनास्थल की दौड़े।उन्होंने किसी तरह से कार की छत काटकर अंदर फंसे कांग्रेस नेता दंपती और ड्राइवर को बाहर निकाला। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और घायलों को सरगांव के अस्पताल ले गई। जहां चिकित्सकों ने तीनों की नाजुक हालत देखकर बिलासपुर रेफर कर दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news