Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः शराब के लिए शादी समारोह में चाकूबाजी, ग्रामीणों ने हमलावर को पकड़कर पीटा

रायपुर। कांकेर जिले में एक शादी कार्यक्रम के दौरान जमकर चाकूबाजी हुई. बता दें, कस्तुरा गांव में 14 जून को शादी सामारोह में किसी अन्य गांव के लोग शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां डीजे साउंड के धुन पर नाचने के दौरान कुछ युवकों को शराब नहीं मिला तो आक्रोश मे आकर एक युवक को चाकू मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक भागने लगे तो वहां मौजूद लोगों ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

जानकारी के अनुसार सिकडोड थाना क्षेत्र के अंतर्गत कस्तूरा गांव में 14 जून को शादी का कार्यक्रम था. जहां गांव के आसपास के कुछ लड़के भी शादी में शामिल होने के लिए आए थे. बताया जा रहा है कि शादी सामारोह में डीजे के धुन पर लोग डांस कर रहे थे. इसी दौरान बाहर से आए लड़के को शराब नहीं मिला तो एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। इतना ही नहीं जब घटना को अंजाम देने के बाद भागने लगे तो बारातियों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस को जानकारी देकर उनके हवाले कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने हमलावर को किया गिरफ्तार

बता दें कि युवक को चाकू लगते ही वह घायल होकर वहीं गिर गया. युवक को गिरता देख हमलावर वहां से भागने लगे. इस बीच शादी में मौजूद लोगों ने दौड़ाकर दो आरोपियों को धर दबोचा, जबकि अन्य आरोपी भागने में सफल रहे. पकड़े गए आरोपी को स्थानीय लोगों ने सबसे पहले स्स्सी से बांधा, इसके बाद उनकी जमकर पिटाई की. फिर लोगों ने पुलिस को कॉल कर इसकी सूचना दी, सूचना मिलते ही पुलिस शादी कार्यक्रम में पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर थाने चली गई. इसके बाद घायल युवक की बुआ के बेटे हंसराज थाना पहुंचा और घटना के बारे में पुलिस को बताकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news