रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज पाटन ब्लॉक के दौरे पर रहे. इसी दौरान सीएम कांग्रेस के कार्यकर्ता स्वर्गीय फकीर राम वर्मा के गांव करेला पहुंचे और उनके दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय फकीर वर्मा को पुष्प अर्पित किए. साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए समय को याद किया। इसके बाद मुख्यमंत्री बघेल ने सतनामी समाज के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचकर सभा को संबोंधित किए. संबोंधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक विकासखंड मुख्यालय में मॉडल जैतखाम स्थापित किया जाएगा।
आगामी घोषणापत्र में विचार करेगी सरकार
सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सांसद रंजीत रंजन ने पांच सौ रुपए में सिलेंडर उपलब्ध कराने के बयान को लेकर कहा कि चुनाव के पहले कांग्रेस पार्टी का मेनिफेस्टो बनेगा। इसके लिए घोषणा पत्र की एक कमेटी तैयार की जाती है. और कमेटी ही तय करती है कि आम लोगों को किस तरह से फायदा दिए जाने हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सांसद रंजीत रंजन ने पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने की बात कही है तो इस पर प्रदेश सरकार आगामी घोषणापत्र में विचार जरूर करेगी।