Friday, November 22, 2024

छत्तीसगढ़ः CG-MP बॉर्डर पर बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ में गुरुवार को तेज रफ्तार ने तीन लोगों की जान ले ली. बता दें कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सीमा के पास यह हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार बस ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही स्कूटी सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

बस चालक ने किया सरेंडर

जानकारी के अनुसार तीनों युवक मनेंद्रगढ़ से मध्यप्रदेश के बिजूरी की तरफ जा रहे थे. इसी बीच सामने से तेज रफ्तार से आ रहा बस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तीनों बाइक सवारों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीनों को सिर में चोट के कारण मौत हो गई. हादसे के बाद बस ड्राइवर वाहन लेकर सीधे थाने पहुंचा और बस को थाना परिसर में खड़ा कर खुद को सरेंडर कर दिया।

स्कूटी के उड़े परखच्चे

बता दें कि गुरुवार को नफीस ट्रेवेल्स की बस मध्य प्रदेश के शहडोल से मनेंद्रगढ़ जा रही थी. इसी दौरान सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे तेज रफ्तार ने असंतुलन होकर सिद्ध बाबा घाट के पास एक स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. सड़क के आसपास के लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार तीनों युवक उछलकर बीच सड़क पर जा गिरे और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुलेंस और पुलिस की टीम ने तीनों युवकों अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत कर दिया. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news