रायपुर। कोरबा जिले के पाली में तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो लोगों की जान ले ली. बता दें कि बुधवार देर रात बिलासपुर से कटघोरा नेशनल हाईवे डुमरकछार के पास भीषण हादसा हुआ है. तेज गति से आ रहा ट्रैक्टर और बाईक में जोरदार भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि में बाईक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि एक युवक को सिर में गंभीर चोट लगी है, जिस कारण वह घायल हो गया है।
घायल युवक का इलाज जारी…
घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को पाली हॉस्पिटल पहुंचाया. फिलहाल युवक का इलाज जारी है. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि युवक को सिर में गहरी चोट लगी हैं. वहीं स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जे लेकर आसपास के लोगों से पहचान कराई. दोनों मृतक डुमरकछार गांव का रहने वाले बताए जा रहे हैं, रामू मरकाम और विष्णु मरकाम रिश्ते में भाई है।
आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम
इधर घटना से गुस्साए परिजन और आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर दिया. लगभग आधे घण्टे के चक्काजाम के बाद प्रशासन की समझाइस के बाद चक्काजाम खत्म हुआ, फिर सड़क पर आवागमन सुचारू रूप से शुरू हुआ. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले सोमवार को इसी नेशनल हाइवे पर चैतमा के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ था. मिक्चर मशीन वाहन की चपेट में आने से चार युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी।