Friday, November 22, 2024

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में 18 सितंबर को होगा G-20 सम्मेलन, पुलिस विभाग अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में G-20 का सम्मेलन 18 सितंबर को होगा। बता दें कि पिछले कुछ महीनों से G-20 सम्मेलन का दौर पूरे भारत में जारी है. इस सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन भी किया गया है. आयोजित कार्यक्रम में पुलिस विभाग के 170 अधिकारियों को ट्रेनिंग दी गई।

सम्मेलन को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट

जानकारी के मुताबिक G-20 का 4जी फाइनेंस वर्किंग ग्रुप सम्मेलन राजधानी रायपुर में 18 सितंबर को प्रस्तावित है. G-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस विभाग के अफसरों को रायपुर स्थित सिविल लाइन न्यू सर्किट हाउस में ट्रैंनिग दी गई. बताया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर छत्तीसगढ़ में पहली बार एक बड़ा आयोजन होने जा रहा है. जिसे देखते हुए अभी से ही पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है. कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए प्रदेश के पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. सम्मेलन के समय कैसी पुलिसिंग व्यवस्था रहेगी, क्या चौकसी रहेगी और कैसी ड्यूटी रहेगी आदि को लेकर पुलिस अफसरों को प्रशिक्षण दिया गया. अलग-अलग स्तर पर अधिकारियों की ड्यूटी सुरक्षा और प्रोटोकॉल के लिए लगाई जाएगी। आयोजन को सफल और बेहतर बनाने के लिए पुलिस की टीम अभी से अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।

ये अधिकारी भी रहे मौजूद

इस एक दिवसीय कार्यशाला में पुलिस महानिरीक्षक आरिफ एच शेख (रायपुर क्षेत्र), पुलिस महानिरीक्षक अजय यादव (गुप्वार्ता), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर प्रशांत अग्रवाल और एमएल कोटवानी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू कीर्तन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नीरज चंद्राकर और उप निरीक्षक रैंक के 170 से ज्यादा पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news