Friday, November 8, 2024

Chhattisgarh News : सरकार के बाद पटवारियों पर प्रशासन का एक्शन, धरना स्थल से हटवाया पंडाल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चल रहीं पटवरारियों की हड़ताल को लेकर कुछ दिन पहले सरकार द्वारा नोटिस जारी किया गया था. लेकिन अब इसे लेकर पुलिस-प्रशासन भी एक्शन मोड में आ गए है. बता दें कि सोमवार को प्रशासन ने कबीर में पटवारियों के धरना स्थल पर लगा पंडाल हटवा दिया है।

प्रशासन ने हटवाया पंडाल

जानकारी के मुताबिक प्रदेश में पटवारी अपनी मांगों को लेकर 15 मई से हड़ताल पर हैं. इसके बाद 7 जून को सरकार द्वारा एस्मा लगा दिया गया. बताया जा रहा है कि एस्मा का प्रभाव प्रदेश में तीन महीने तक रहेगा। वहीं पुलिस-प्रशासन द्वारा आज पटवारियों का पंडाल भी उखड़वा दिया गया. इसके अलावा उनके घरों के बाहर दिवारों पर नोटिस भी चिपका दिया गया है. नोटिस में कहा गया है कि सभी पटवारी अपने-अपने काम पर लौट जाए. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो कार्रवाई की जाएगी।

इनकी आठ सूत्रीय मांगे

मुख्यालय निवास की बाध्यता खत्म किया जाए।
अतिरिक्त प्रभार के हल्के का भत्ता की मांग।
बिना विभागीय जांच-पड़ताल के एफआईआर दर्ज होने से रोका जाए।
संसाधन एवं भत्ते की मांग।
पटवारी भर्ती के लिए योग्यता स्नातक करने की मांग।
वेतन विसंगति को दूर कर सैलरी में वृद्धि की जाए।
वरिष्ठता के अनुसार पदोन्नति किया जाए।
स्टेशनरी भत्ते की मांग।
राजस्व निरीक्षक के कुल पदों मे 50% पर पटवारियों के वरिष्ठता के आधार पर प्रमोशन किया जाए। 50% पदों पर विभागीय परीक्षा के तहत पदोन्नत किया जाए।
5 वर्ष पूर्ण कर चुके पटवारियों को राजस्व निरीक्षक का ट्रैनिंग दिया जाए।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news