Advertisement
  • होम
  • क्राइम
  • छत्तीसगढ़: लाखों रुपए का पुस्तैनी हीरा चोरी, पुलिस कर रही जांच

छत्तीसगढ़: लाखों रुपए का पुस्तैनी हीरा चोरी, पुलिस कर रही जांच

रायपुर: दुर्ग जिले में एक दुकानदार का लाखों रुपए का पुस्तैनी हीरा चोरी होने का मामला सामने आया है। हीरे के मालिक ने बताया कि सिविक सेंटर मॉर्केट में उसकी गिफ्ट आईटम की दुकान है। रात में हुई चोरी संबंधित खबरें 6 साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले में आया नया मोड़, […]

Advertisement
  • June 7, 2023 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

रायपुर: दुर्ग जिले में एक दुकानदार का लाखों रुपए का पुस्तैनी हीरा चोरी होने का मामला सामने आया है। हीरे के मालिक ने बताया कि सिविक सेंटर मॉर्केट में उसकी गिफ्ट आईटम की दुकान है।

रात में हुई चोरी

मालिक ने बताया कि बीते 17 फरवरी 2023 को वह रोजाना की तरह अपनी दुकान को लॅाक करके घर निकल गया। अगले दिन वह जब दुकान पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान के दरवाजे टूटे पड़े हैं। अंदर देखा तो सभी सामान बिखरा पड़ा था। अंदर से बहुत सारा गिफ्ट आइटम, पेपर, पोस्टर और फोटो फ्रेमिंग का समान चोरी हो गया था। साथ ही काउंटर में सामान के साथ रखा पैतृक हीरे का नग भी चोरी हो गया था।

रिपोर्ट कराई देरी से

पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात लगभग साढ़े तीन महीने पहले 17 फरवरी 2023 को हुई थी। पीड़ित अब इतना देरी से चोरी की शिकायत दर्ज करा रहा है, जबकि कायदे से उसे शिकायत पहले ही दर्ज करानी चाहिए थी। पुलिस का कहना है कि उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और इसकी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने निशानी के तौर पर पीड़ित से हीरे की फोटो मांगी तो,उसने बताया कि चोर हीरे की फोटो भी अपने साथ ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि पीड़ित के पास हीरे की फोटो भी नहीं है, जिससे उसे खोजने में आसानी होती। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।


Advertisement