रायपुर। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ (MMA) जिले के औंधी थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात बदमाशों ने आदि शक्ति मां दुर्गा की मूर्ति में आग लगा दी. इसके बाद बदमाशों ने मंदिर में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा को उखाड़कर बाहर कर दिया, फिर नदी में लेकर जाकर आग लगा दिया. जब इसकी जानकारी गांव के लोगों को मिली तो ग्रामीण आक्रोश में हो गए. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने जमकर हंगामा किया। फिलहाल अज्ञात लोगों के खिलाफ औंधी थाना में मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि बीजेपी नेता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है. स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए मंदिर के आसपास सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है।
अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार औंधी थाने से लगभग दो किलोमीटर दूर सरखेड़ा गांव की यह वारदात है. बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोगों ने एक मंदिर में से मां दुर्गा की प्रतिमा को निकालने के बाद पास की एक नदी में लेकर चले गए. इसके बाद नदी के तट पर मूर्ती में आग लगाकर जला दिया। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जली हुई प्रतिमा बरामद कर ली है. देर रात इसकी खबर मिलने के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है. पुलिस ने IPC की धारा 153A (धर्म, जाति, निवास स्थान, भाषा, जन्म स्थान आदि के आधार पर अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना और सद्भाव बनाए रखने के लिए प्रतिकूल कार्य करना) और 295 (किसी भी वर्ग के धर्म का अपमान करने के उद्देशय से पूजा स्थल को क्षति पहुंचाना या अपवित्र करना) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।