Friday, November 8, 2024

छत्तीसगढ़ः 1 लाख से अधिक बेरोजगारों को राशि जारी, CM ने कहा- मुझे बेरोजगारी भत्ता देने में खुशी नहीं. . .

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बुधवार को 1 लाख 5 हजार 395 युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ते की रकम जारी कर दी गई है. बेरोजगार युवाओं के खातों में करीब 32 करोड़ की राशि भेजी गई. मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में बेरोजगार युवा कार्यक्रम में शामिल हुए. इसी दौरान सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आपको बेरोजगारी भत्ते से मदद मिल रही है, इसके आगे उन्होंने कहा कि मुझे बेरोजगारी भत्ता देने में खुशी नहीं हो रही है. जब तब आपके हाथ में रोजगार नहीं होगा तब तक मुझे बेहद खुशी नहीं मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए हम लगातार वैकेंसी निकाल रहे हैं. इसके साथ ही आपको कौशल प्रशिक्षण भी मिल रहे हैं।

नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे न्यूज पेपर

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आप अपना कार्य शुरू कर सकें, इसलिए एक छोटा सा मदद के रूप में बेरोजगारी भत्ता दिया जा रहा है. जिसके माध्यम से आप अपना मंजिल हासिल कर सकते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले कार्यक्रम में मैनें कहा था कि आरक्षण पर लगी रोक हटते ही न्यूज पेपर नौकरियों के विज्ञापन से भरे होंगे, आज मैनें अपना काम करते हुए वादा निभाया है. प्रदेश के अलग-अलग विभागों में लगातार सरकारी नौकरी के लिए वैकेंसी आ रही हैं. जब प्रदेश के युवा बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन कर रहे हैं तब उन्हें ट्रैनिंग का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. ताकि उन्हें नौकरी या व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण दिया जा सके. अब तक 1701 युवाओं का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है।

Ad Image
Latest news
Ad Image
Related news