रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आदेश पर मितान योजना की सेवाओं का विस्तार किया गया. अब इसके आधार पर आप अपने घर बैठे ही अपना राशन कार्ड बनवाने का लाभ उठा सकेंगे. बता दें कि इसके लिए एक टोल फ्री नंबर 14545 जारी किया गया है. राशन कार्ड बनवाने के लिए आपको दिया गया टोल-फ्री नंबर डायल करना होगा. सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर प्रदेशवासियों को इसके बारे में जानकारी दी है।
नागरिक सुविधाओं में बढ़ोतरी
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में पिछले कुछ महीनें से नागरिक सुविधाओं में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि मितान योजना के जरिए प्रदेश के लोगों को शासकीय योजनाओं का फायदा अब घर बैठे ही मिल रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार लोगों की सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित कर लगातार काम कर रही है
आवश्यक दस्तावेज
ड्राइविंग लाइसेंस
मतदाता पहचान पत्र
बिजली बिल / टेलीफोन बिल / जल आपूर्ति बिल
सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र द्वारा जारी पहचान पत
एलआईसी बांड
आधार कार्ड
पासपोर्ट