रायपुर। प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने ED पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बदले की भावना से ईडी काम कर रहीं है. साथ ही कहा कि जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार है, वहां उन्हें ED तंग कर रही है. उन्होंने इसके आगे कहा कि जब महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की सरकार थी तो उस समय भी ईडी के अधिकारी उनसे भिड़े थे।
सबसे अधिक महिला विधायक
महिला कांग्रेस की जिला और ब्लाक पदाधिकारियों की बैठक के दौरान सांसद नेताम ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए महिलाएं संगठित और मजबूत हैं. इसके आगे कहा कि इस बार बूथ लेवल की कमेटी तैयार करनी है. निश्चित तौर पर उनको जिम्मेदारी दी जाएगी, जो ईमानदारी से कार्य करेंगी. देशभर में प्रतिशत के आधार पर देखा जाए तो सबसे अधिक महिला विधायक छत्तीसगढ़ में है।
हम इंडिया के नागरिक हैं
बता दें कि दिल्ली में पहलवानों के चल रहे प्रदर्शन को लेकर भी राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि हमारा भारत देश आज खतरे के घेरे में है. इसके आगे नेताम ने कहा कि जो पहलवान पहलवानी दिखाकर हिदुंस्तान का नाम रोशन करते है, हमारे देश के लिए गोल्ड मेडल हासिल कर लाते हैं और गर्व से कहते हैं कि हम इंडिया के नागरिक हैं. वही इंडिया देश को रोशन करने वाले लोग आज धरना दे रहे हैं. सांसद नेताम ने कहा कि हम उनके न्याय की मांग में हर समय उनके साथ हैं. उनको बहुत ही जल्दी न्याय मिलना चाहिए, इसके साथ ही कहा कि जो लोग दोषी हैं, उन पर कार्रवाई जरुर होनी चाहिए, देश के पहलवान लोग काफी दिनों से धरने पर हैं, लेकिन न तो कोई सुनवाई हो रही और न कार्रवाई।